तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद काउसोगलू ने कहा है कि 'फतहुल्ला टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन' (फेटो) ने भारत में 'घुसपैठ' कर ली है। पिछले महीने तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के लिए वहां की सरकार ने फेटो को जिम्मेदार ठहराया है। काउसोगलू ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि फेटो ने संगठनों और स्कूलों के माध्यम से भारत में घुसपैठ कर ली है। फेटो 'गोपनीय अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क' है, जो पूरी दुनिया में मौजूद है।' विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के बाद काउसोगलू ने कहा, 'मैंने पहले भी इस मुद्दे को अपनी भारतीय समकक्ष के साथ उठाया है।' तुर्की के विदेश मंत्री के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत तुर्की की चिंताओं को लेकर संवेदनशील है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस विचार कर रही हैं।